CTET Result 2022 Kaise Check Kare Name Wise And Roll Number Wise सीटेट रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें ctet.nic.in

CTET Result 2022 Kaise Check Kare Name Wise And Roll Number Wise सीटेट रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें ctet.nic.in : 

सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि CTET का रिज़ल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा । बता दें सीबीएसई की ओर से बीते साल दिसंबर 2021 में सीटीईटी (CTET exam) परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की (CTET anwser key) 1 फरवरी, 2022 को जारी की जा चुकी है । इस परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को 4 फरवरी तक अपनी आंसर की में आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था । सीटीईटी आंसर-की से पहले बोर्ड ने परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा । रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। CTET Result 2022 Result Release Date , CTET Result Kab Aayega , CTET Rsult Check Name wise , CTET Result 2022 Kaise Check Kare, CTET Result 2022 Check Link यह सभी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई हैं सीटेट रिजल्ट 2022 चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

CTET Result 2022 Kaise Check Kare Name Wise And Roll Number Wise सीटेट रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें ctet.nic.in

CTET Result 2022 Kab Aayega Latest News

CTET Result का इंतजार छात्र काफी समय से कर रहे है । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) आज 15 फरवरी 2022 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रिजल्ट जारी कर सकता है । हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) एग्जाम का रिजल्ट आज ही घोषित कर दिया जाएगा । रिजल्ट जारी होते ही इसका अपडेट आपको इसी पोस्ट से दे दिया जाएगा ।

CBSE CTET Exam Passing Marks 

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सफल घोषित किए जाने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को सीटीईटी रिजल्ट 2021 में कम से कम 60 फीसदी यानि 90 अंक प्राप्त होना जरूरी हैं। परीक्षा के लिए कुल निर्धारित अंक 150 हैं। वहीं, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों प्राप्त होना जरूरी है।

CTET Result 2021: What to Check in Scorecard?

छात्रों को यह बता दे कि छात्र अपने स्कोरकार्ड या परिणाम मार्कशीट को अच्छे से चेक करे । किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अधिकारियों से जांच करने की आवश्यकता है।  इसलिए यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि निम्नलिखित सहित मूल बातें सही ढंग से उल्लिखित हैं –

— नाम और वर्तनी

— परीक्षा = पेपर 1 या 2

— परीक्षा केंद्र का नाम

— अंकों की गणना, योग

— कट-ऑफ Accompaniment

— फोटोग्राफ

CTET 2021: Major changes introduced this year

– जो परीक्षा फिजिकल मोड में होती थी, वह ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गई है। 

– सीटीईटी प्रमाणपत्रों की वैधता बढ़ा दी गई है। पहले CTET प्रमाणपत्र सात साल के लिए वैध थे, हालांकि, अब वही जीवन भर के लिए मान्य हैं। 

– परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी। क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित करना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप है जो मातृभाषा में पढ़ाने की वकालत करती है। 

– एनईपी यह भी सुझाव देता है कि टीईटी पास करने वालों को एक प्रदर्शन देना होगा या एक साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा, और स्थानीय भाषा का अपना ज्ञान दिखाना होगा।

CTET Certificates to be Available in Digilocker

सीबीएसई सभी उम्मीदवारों को सीटीईटी 2021 की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र उनके डिजिलॉकर खाते में डिजिटल प्रारूप में प्रदान करेगा। इसमें सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिसे डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

How To Check CTET Result 2022 सीटेट रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें

1. सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. जाएं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है। 

2. यहां आप ‘CTET December 2021’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।

3. इसके बाद मांगी गई जानकारियां भरकर “Submit” कर दें।

4. इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा ।

5. भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें ।

CTET Result 2022 Check Important links 

CTET Result 2022 = कुछ ही देर में

CTET Result Name Wise = कुछ ही देर में

Join Whatsapp = Click Here

Join Telegram = Click Here

CTET Official Website = Click Here

CTET Result 2022 Latest News FAQ’s

सीटेट 2022 का रिजल्ट कब आएगा?

सीटेट 2022 का रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किया जाएगा ।

सीटेट का रिजल्ट कैसे देखें?

ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं , जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है ।

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *