Central Bank of India SO (Specialist Officers) Recruitment 2021 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 नवंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक कर सकते है । इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लेवे , नीचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 से संबंधित सभी जानकारी जैसे Central Bank of India SO Bharti 2021 Important Dates , Central Bank of India SO Bharti 2021 Age Limits , Central Bank of India SO Bharti 2021 Application Fee , Central Bank of India SO Bharti 2021 Education Qualifications , How to apply Online Central Bank of India SO Bharti 2021 की देंगे तो अंत तक बने रहे । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है ।
Central Bank of India SO Bharti 2021 Important Dates
Application Start Date = 23/11/2021
Last Date for Apply Online = 30/12/2021
Admit Card : Before Exam
Exam Date : Notified Soon
Central Bank of India SO Bharti 2021 Age Limits
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाइए , जो अभ्यर्थी इन योग्यता के योग्य है वो आवेदन कर सकता है । आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी । अभ्यर्थी आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें । जबकि आयु की गणना 30 सितंबर 2021 के आधार पर की जाएगी।
- न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
- अधिकतम आयु : 50 वर्ष
Central Bank of India SO Bharti 2021 Application Fee
- GENERAL CATEGORY = Rs. 850/-
- OBC CATEGORY = Rs. 850/-
- EWS CATEGORY = Rs. 850/-
- SC CATEGORY = Rs. 175/-
- ST CATEGORY = Rs. 175/-
Central Bank of India SO Bharti 2021 Education Qualifications
Central Bank of India SO Bharti 2021 Vacancy Details
- Economist = 1
- Income Tax Officer = 1
- Information Technology – 1
- Data Scientist IV = 1
- Credit Officer III = 10
- Data Engineer III = 11
- IT Security Analyst III = 1
- IT SOC Analyst III = 2
- Risk Manager III = 5
- Technical Officer(Credit) III = 5
- Financial Analyst II = 20
- Information Technology II = 15
- Law Officer II = 20
- Risk Manager II = 10
- Security II = 3
- Security I = 1
How to Apply Central Bank of India SO Bharti 2021
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
- आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ।
- नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सभी आवश्यक जानकारी भरें ।
- उपलब्ध माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- अब फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें ।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें ।