Rajasthan Gram Sevak Bharti exam date 2021 RSMSSB VDO Exam Date / Gram Sevak Rejected List

Rajasthan gram Sevak Bharti exam date 2021 RSMSSB VDO Exam Date: 

Rajasthan Gram Sevak Recrument exam date 2021 RSMSSB VDO Exam Date 2021 Notice Rajasthan Gram Sevak Vacancy exam date 2021 ग्राम सेवक भर्ती 2021 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए प्री और मेन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्री एग्जाम का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 में करवाया जाएगा वही राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 में करवाया जाएगा। राजस्थान ग्राम सेवक की 3806 में पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 11 अक्टूबर 2021 तक भरवाए जा रहे हैं।Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 11 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं ।राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की रिजेक्टेड लिस्ट और जो फॉर्म स्वीकार किए गए हैं वह दोनों जारी की गई है यहां पर हमने आपको नीचे दोनों लिस्ट उपलब्ध करवा दी है।


Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 11 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं ।



एग्जाम डेट नोटिस नीचे से डाउनलोड कर सकते है। 


क्र.02 में ग्राम सेवक प्री परीक्षा की दिनांक


Naukari lift की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए योग्यता, आयु सीमा , एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन करने के लिए दस्तावेज, परीक्षा शुल्क,ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आदि । तो अंत तक हमारे साथ बने रहे ।





राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है ।  समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे । डायरेक्ट लिंक आपको नीचे मिल जायेगा ।

Details for Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021

  • विभाग का नाम: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
  • कुल रिक्तियां :- 3896
  • पद का नाम: ग्राम सेवक
  • नौकरी श्रेणी: सरकारी नौकरी
  • नौकरी का स्थान: राजस्थान



RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 Age Limit


राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते रहे जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा ।

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 Education Qualification

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की हुई होनी चाहिए ।
  • एक वैध कंप्यूटर संस्थान से RSCIT डिप्लोमा या कंप्यूटर डिग्री।


RSMSSB Gram Sevak Recruitment 2021 Selection Process

  • सरकारी नियमों के अनुसार आवंटित लिखित परीक्षा एआईटी परीक्षा केंद्र
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

RSMSSB Gram Sevak Recruitment 2021 Exam Fee

  • GEN/CREAMY LAYER/EWS :- Rs- 650₹।
  • SC/OTHER/ST:- Rs-350₹
  • OBC/MBC :- Rs- 450₹

RSMSSB Gram Sevak Recruitment 2021 Main Document

  • स्कैन किए हुए हस्ताक्षर
  • स्कैन किए हुए फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • RSCIT पास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • 16 अंक का टोकन नंबर ( ई मित्र की वेबसाइट या सीएससी केंद्र पर उपलब्ध है)

How to Apply for Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021

  • RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021 के  लिए आवेदन करने योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं । जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा ।
  • उसके बाद “Apply Online” का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक कीजिए ।
  • लिंक मिलने के बाद आपको उसके लिए आवेदन करना होगा । 
  • ध्यान रहे कि आवेदन करते समय आपसे आपके जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची मांगी जाएगी जैसे मूल निवास पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर अंकतालिका आदि ।
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप फॉर्म को एक बार पढ़कर Submit कर सकते है ।

Note:- फार्म को Submit करने से पहले एक बार विज्ञापन जरूर पढ़े ।

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Syllabus

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का Syllabus इस पोस्ट की Next Post में लिखा गया है आप नीचे से Next Post देख सकते है या आप यहां से भी देख सकते है ।

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का Syllabus देखने के लिए क्लिक करे ।



RSMSSB Gram Sevak Exam Pattern 2021

  • प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा ।
  • उम्मीदवार अथवा अभ्यर्थी को पूर्ण प्रश्न पत्र को कुल 2 घंटे में हल करना होगा ।
  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे ।
  • प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होगा ।
  • गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेंगे ।
  • परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंक 40 है ।


RSMSSB Gram Sevak  2021 Important links

Rajasthan Gram Sevak Form Reject List 2021 = Click Here

Rajasthan Gram Sevak Form Accept List 2021 = Click Here


Apply Online = Apply Now (close)

Official Notification Download = Download Now

Exam Date Notice  = Download Now 

Official Website = Go To Website



https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *