Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 भारतीय पशुपालन निगम में 2325 पदों पर भर्ती

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 | BPNL Bharti 2021: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2325 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है , इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक कर सकते है । इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लेवे , भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गई है जैसे Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Important Dates , Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Age Limits , Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Application Fee , Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Education Qualifications , How to apply Online Bhartiya Pashupalan Nigam Limited  Recruitment 2021   तो पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे । भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Important Dates

Application Start Date = 17/11/2021

Last Date for Apply Online = 30/11/2021

Admit Card : Before Exam 

Exam Date : Notified Soon

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Age Limits

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा प्रत्येक पद के लिए अलग – अलग है । सामान्यत : न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाइए , जो अभ्यर्थी इन योग्यता के योग्य है वो आवेदन कर सकता है । आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी । अभ्यर्थी आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें ।

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 45 वर्ष 

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Application Fee

Bharatiya Pashupalan Nigam Limited Online Form 2021 के लिए सभी कैंडिडेट को आवेदन का Planning Communication Officer 826/- रूपये, Planning Extension Officer 708/- रूपये तथा Planning Assistant 590/- रूपये का शुल्क देना होगा।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Education Qualifications


भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग है । अभ्यर्थी के पास 10वीं, 12वीं, स्नातक डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा । अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन विजिट करें ।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Vacancy Details


TOTAL POST = 2325 Post
  • प्लानिंग कम्युनिकेशन ऑफिसर – 75
  • प्लानिंग एक्सटेंशन ऑफिसर – 375
  • प्लानिंग असिस्टेंट – 1875

How to Apply Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 

  • सबसे पहले निगम की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है जिसका लिंक नीचे है ।
  • इसके बाद “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें जिसका लिंक नीचे है ।
  • ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है ।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने हैं ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट या यूपीआई के माध्यम से करना है ।
  • संपूर्ण आवेदन सही से भरने के पश्चात अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है ।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021  Important Links

Apply Online =  Apply Now
Official Notification = Click Here
Official Website = Click Here
Join On Telegram = Click Here
Join Whatsapp Group = Click Here

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *