Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Notification Online Form 4588 Post

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Post 4588 Notification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4588 पदों पर भर्ती  होगी  । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 का ऑफिसियल नया नोटिफिकेशन जारी  Rajasthan Police 2021 Online Form 10 नवंबर 2021 से 03 दिसंबर 2021 तक भरे जाएंगे । राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है, राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि राजस्थान पुलिस विभाग में 8438 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती 2 साल के अंदर पूरी कर ली जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा गृह विभाग को नयी पुलिस भर्ती के लिए वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के लिए प्रसासनिक स्वीकृति दे दी है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot के द्वारा 5438 पदों पर भर्ती करवाकर Joinig दे दी गई है । अब शेष 4588 पोस्ट पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी होगा । Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के तहत 8438 पदों पर भर्ती की स्वीकृति के बाद बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छा मौका है । नीचे से करे आवेदन और ऑफिशियल अधिसूचना डाऊनलोड करे ।   


Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Important Dates


  • Start Rajasthan Police Bharti 2021 form-10 November 2021
  • Last date Online Application form-03 December 2021


Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Education Qualifications

  • सिपाही (जनरल): 12वीं पास।
  • सिपाही (RAC/MBC): 10वीं पास।
  • सिपाही (ड्राइवर/ चालक): 12वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस (LMV /HMV)

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Age Limit

  • Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष के बीच में रखी गई है ।
  • ड्राइवर की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 वर्ष तक है ।

नोट:–इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी जिसके लिए आप आधिकारिक अधिसूचना को देखे लिंक नीचे है ।

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Application Fees

  • General Category: 400 ₹
  • OBC Category: 400 ₹
  • SC Category: 350 ₹
  • ST Catogery :350 ₹

नोट:- शुल्क में छूट नियमानुसार दी जाएगी जिसके लिए अधिकारिक अधिसूचनां को देखे लिंक नीचे है ।शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Syllabus

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा में 4 पार्ट(भाग) होंगे 2018 में इसके तीन भाग थे और तीनों को अलग-अलग पास करना अनिवार्य था ।  लेकिन इस बार इसमें बदलाव कर दिया गया है। 
  •  इस बार 3 भागो को जोड़कर Minimium क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त करने होंगे अब लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम category-wise लाने होंगे ।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी ।
  • लिखित पेपर 75 नंबर का होगा । यानी प्रत्येक प्रश्न आधा (1/2) नंबर का होगा ।
  • नेगेटिव मार्किंग 25% यानी 1/8 नंबर की होगी ।
  •  परीक्षा का समय 2 घंटे का रखा गया है ।

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Selection Process 

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता & क्षमता
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Physical Elibility

Height :-

Male = 168 CM

Female = 152 CM

Chest :-

Male = 81-86 CM

Female = NA

Weight :-

Male = NA

Female = 47.5 kg

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Important Links
Apply Online :- Click Here

New Notification:– Download Now

Official Notification:-Click Here

Official Website-police.rajasthan.gov.in

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *