Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 [VVM] विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता 2021

Vidyarthi Vigyan Exam 2021: विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) नए भारत के लिए राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम है जिसका आयोजन विज्ञानं भारती, विज्ञान प्रसार भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत संस्था तथा NCERT शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। VVM कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 6th से 11th तक स्कूली छात्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य्रकम है। VVM का उदेश्य छात्रों में ऐसी प्रतिभाओ की पहचान करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से छात्र सीधे घर बैठे दे सकेंगे। और इसके पंजीकरण भी ऑनलाइन माध्यम से 30 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरे जा रहे है। Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 के ऑनलाइन पंजीकरण करने का लिंक नीचे दिया गया है आप आवेदन कर सकते हो । 



Vidyarthi Vigyan Manthan 2021


विद्यार्थी विज्ञान मंथन स्कूल/राज्य/राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन


VVM द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से करवाता है। और पंजीकृत छात्र मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से इस परीक्षा में भाग ले सकते है। प्रथम स्तर की परीक्षा का आयोजन देशभर में 30 नवंबर 2021, 05 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से शाम को 8 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। इस समय में किसी भी समय एग्जाम दिया जा सकता है। राज्य स्तर SLC का आयोजन होता है। जिसमे हर कक्षा के 20 छात्रों की पहचान कर एक या दो चलने वाले राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन होता है। और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर NC परीक्षा का आयोजन होता है। जिसमे हर कक्षा के 02 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 Important Dates


  • VVM 2021 Mock Test Available : 01 नवंबर 2021 से
  • VVM 2021 Exam Date : 30 नवंबर और 05 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 08 बजे तक
  • VVM 2021 Result : 20 दिसंबर 2021
  • One or Two-day State Camp: 9,16, जनवरी (इनमे से कोई भी एक दिन)
  • Two-day National Camp : 14,15 मई 2022

Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 Syllabus & Exam Pattern


विषय योगदान पाठ्यक्रम
पाठ्यपुस्तक से विज्ञान और गणित 50% (50 प्रश्न (01 अंक प्रत्येक) NCERT अध्ययन सामग्री
विज्ञान में भारत का योगदान 20% (20 प्रश्न) (01 अंक प्रत्येक) VVM अध्ययन सामग्री
आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवन गाथा और भारत का स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान 20% (20 प्रश्न) (01 अंक प्रत्येक) VVM अध्ययन सामग्री
तर्क और वाद-विवाद 10% (10 प्रश्न) (01 अंक प्रत्येक) सामान्य जानकारी / सामग्री



Vidyarthi Vigyan Manthan 2021  Application Fee


  • विद्यार्थी विज्ञान मंथन  2021 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 100 रूपए का शुल्क भुगतान करना होगा । आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई का उपयोग करके भुगतान शुल्क ₹ 100/- कर सकते हैं ।
  • केवल स्कूल के प्राचार्य/परीक्षा समन्वयक ही VVM के खाते में सीधे शुल्क जमा कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के बाद उनसे अनुरोध है कि वे अपने स्कूल/संस्थान के डैशबोर्ड में उपलब्ध कराए गए वीवीएम ऑफलाइन भुगतान मोड विकल्प पर अपलोड करने के लिए ट्रांजेक्शन आईडी, तिथि और समय (PHOTO) के साथ जमा पर्ची अपने पास रखें। शुल्क भुगतान की स्थिति जमा पर्ची/रसीद अपलोड करने के 48 घंटे बाद अपडेट की जाएगी।



( Account Number For School Only )

  • Account Number : 7009607017
  • Account Name : VIDYARTHI VIGYAN MANTHAN
  • IFSC Code : IDIB000D008
  • Branch Name & Address : Indian Bank, Defence Colony, New Delhi


Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 Students Awards


  • VVM प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूल लेवल के टॉपर 03 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जायेगा। 
  • जिला स्तर पर टॉपर 03 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी। 
  • राज्य स्तर पर टॉपर 03 छात्रों (प्रत्येक कक्षा) को राज्य कैंप में भाग लेने का सर्टिफिकेट और पहले दूसरे और तीसरे विनर को क्रमश: 5000/-, 3000/- और 2000/- रूपए का केश प्राइज दिया जायेगा । 
  • राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का सर्टिफिकेट और प्रत्येक कक्षा वाइज 03 टॉपर्स 1st, 2nd & 3rd को 25000/-, 15000/- & 10000/- रूपए का केश इनाम इसके अलावा 1 से 3 सप्ताह की इंटर्नशिप होगी जिसमे छात्रों को राष्ट्रीय हिमालयी और क्षेत्रीय विजेताओं को किसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रयोगशालाओ जिसे DRDO, ISRO, BARC, CSIR आदि प्रमुख अनुसन्धान संस्थानों में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा।
  • विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में विजेताओं को भास्कर छात्रवृति दी जाएगी जिसमे 2000 रूपए प्रतिमाह और अधिकतम एक वर्ष के लिए दी जाएगी। छात्रवृति कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक हिमालयी को एक विशिष्ट परियोजना/गतिविधि सौंपी जाएगी। और इसमें छात्र के जुड़ाव और टीम के मूल्यांकन के बाद तिमाही के आधार पर छात्रवृति जारी की जाएगी।

Student How To Apply Online Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 Form

 
  • सबसे पहले छात्र को नीचे दिए गए लिंक से “Student Registration” पर क्लिक करना है ।
  • फिर छात्र नाम, जन्मतिथि, पासवर्ड बनाएं, कक्षा, स्कूल का नाम, पता, जिला, राज्य आदि जैसे विवरण दर्ज करेगा और फिर दर्ज किए गए डेटा को क्रमशः पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजकर VVM  द्वारा सत्यापित किया जाएगा। 
  • दोनों ओटीपी अलग-अलग होंगे और सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दर्ज करना आवश्यक होगा। 
  • अब छात्रों को वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प प्रदान किया जाएगा। 
  • वे पेमेंट गेटवे का उपयोग करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान के विकल्पों में से चयन कर सकते हैं। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र को एक User Name (पंजीकृत ईमेल आईडी पर) और Password प्रदान किया जाएगा। 

Vidyarthi Vigyan Manthan 2021 Important Links


Apply Now School Registration |Students Registration
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Download Syllabus Click Here
Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *