Facebook, WhatsApp, Instagram down व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक सर्वर डाउन
FB, WhatsApp, Instagram Down: सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम और फेसबुक का मैसेंजर डाउन हो गया है । पिछले काफी समय से लोग व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं । भारतीय समय के अनुसार 4 अक्टूबर 2021 की रात 8 बजकर 26 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सऐप (Whatsapp Server Down), फेसबुक (Facebook Server Down) और इंस्टाग्राम (Instagram Server Down) का सर्वर डाउन हो गया। इसकी वजह से दुनियाभर में यूजर्स को इसके इस्तेमाल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसकी लगातार लोग ट्विटर के जरिए शिकायत कर रहे हैं । करीब छह घंटे बाद तक यूजर्स इन तीनों प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल नहीं कर पाए। हालांकि तड़के साढ़े चार बजे फेसबुक ने ट्वीट करके सेवाएं फिर से बहाल हो ने की जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी। आउटेज की यह समस्या पैदा होने पर लोग न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही उन्हें कोई मैसेज मिल रहा था।
Whatsapp, Facebook, Twitter, Telegram And Instagram Server Down News
FB, WhatsApp, Instagram Down: यूजर्स को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं करने के चलते यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है , लगभग 1:30 घंटे से काम नहीं करने से यूजर्स को अनेकों दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ।
Whatsapp Server Down व्हाट्सएप्प नही चल रहा सर्व डाउन
व्हाट्सएप ने ट्विटर के जरिए कहा- हमें पता है कि व्हाट्एसप यूजर्स को इसके इस्तेमाल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है, हम इसको ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द हम इसको लेकर अपडेट देंगे ।
Facebook Server Down फेसबुक नही चल रहा सर्व डाउन
फेसबुक ने काम नहीं करने पर ट्विट करते हुए कहा- “हमें यह पता है कि कुछ लोगों को फेसबुक एप के इस्तेमाल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द से जल्द हम इसे सामान्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं और किसी तरह की असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.”
Insstagram Server Down इंस्टाग्राम नही चल रहा सर्व डाउन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तमाल मे यूजर्स को आ रही दिक्कत पर इंस्टाग्राम ने ट्विटर के जरिए कहा कि वे इसे ठीक करने को लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा- “इंस्टाग्राम और दोस्तों के पास अभी थोड़ा कठिन समय है, और आपको उनका उपयोग करने में समस्या हो सकती है. हमारे साथ रहें, हम इस पर हैं.”
क्या होता है सर्वर ?
सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो किसी भी डिवाइस को डाटा सर्विस, रिसोर्स, प्रोग्राम या फंक्शनैलिटी से जोड़ता है। यह पूरा नेटवर्क क्लाइंट सर्वर मॉडल कहलाता है।
क्या होता है सर्वर डाउन ?
जब सर्वर खुद से जुड़े अन्य डिवाइसों को सर्विस देना बंद कर देता है या फिर सर्वर काम करना बंद कर देता है तो उसे सर्वर डाउन होना कहते हैं। अन्य शब्दों में इसे सर्वर क्रैश (Server Crash) भी कहा जाता है।
व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक सर्वर डाउन कब होगा सही ?
ठीक हो जाएगा । अब आपका व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पहले की तरह सही से काम करना प्रारम्भ हो गया है ।
https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&