Short Info Covid 19 Vaccine Registration
कोरोना के चलते सरकार द्वारा 18 साल से 44 साल के लोगो को वैक्सीन लग रही है । पहले 45 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था जो अब 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को भी लगाया जायेगा टीका लगाने की प्रक्रिया 1 मई 2021 से शुरू हो गई है । जो लोग Covid 19 के Vaccine टीके को लगवाना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन कराएं रजिस्ट्रेशन करने का लिंक नीचे दिया गया है Covid 19 Vaccine Registration कैसे करना है यह जानकारी भी नीचे दी गई है ।
Naukari Lift की आज की इस Post में हम आपको Covid 19 Vaccine Registration कैसे करते है । यदि आपने अभी तक कोराेना
का टीका नही लगवाया है तो जल्द लगवाए और टीका लगवाकर अपने परिवार को कोरोना से बचाने में सहयोग करे । नीचे हमने पूरा प्रोसेस बता रखा है ।
Covid 19 Vaccine Registration
कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को कोविन ऐप या आरोग्य सेतु या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा । ऑफिसियल वेबसाइट cowin.gov.in यहाँ पर अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा ।
उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होगा । वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में Name, DOB, More जानकारी के साथ आधारकार्ड अपलोड करना होगा , जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
कोविड 19 वैक्सीन के लिए कैसे रेजिस्ट्रेशन करें
- कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगाा।
- इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फील करना होगा । मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा । इस OTP को वैरिफाई कराना होगा ।
- यहाँ पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी । फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , पासपोर्ट या पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं ।
- इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर , अपना Name, Gender और DOB डालना होगा सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी . इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने का लिंक नीचे दिया गया है ।
Covid 19 Vaccine Registration Important Link
ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Telegram Channle से जुड़ सकते है ।
ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Whatsapp Group से जुड़ सकते है ।
यदि आपको किसी भी Job का अलर्ट चाइए तो आप नीचे क्लिक कर पा सकते है सबसे पहले Naukari Lift से सीधे आपके E-mail पर तो फिर देर किस बात की जल्दी click किजिए और पाइए सबसे पहले latest update.
Top Information with Image
आरोग्य सेतु एप में कर सकते है क्या
Aadhar me mobile number register hona jaruri hai
ok
Bstc and naukari lift thanks
Welcome
No problem
Ha
😊 thanks