RPSC RAS Bharti 2021/Notification Online Form & Exam Date 2021

RPSC RAS Bharti 2021/Notification Online Form & Exam Date 2021


राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) आरएएस भर्ती 2021, RPSC RAS Official Website, https://rpsc.rajasthan.gov.in, RPSC RAS Exam Date 2021, How To Apply RPSC RAS Bharti Application Form 2021,RPSC RAS Bharti 2021/Notification Online Form & Exam Date 2021,Can Ras become IAS,RPSC RAS / RTS Recruitment 2021, Rajasthan RAS Bharti 2021, Rajasthan RAS Recruitment 2021, RPSC RAS Recruitment 2021


RAS Recruitment Examination 2021: राजस्थान में स्नातक और स्नात्तकोत्तर बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी आई है । कार्मिक विभाग ने तीन साल बाद आखिरकार प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस भर्ती परीक्षा के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है । कुल 988 पद आमंत्रित किए गए है । जो भी अभ्यर्थी आरएएस भर्ती में आवेदन करना चाहता है वो  कर सकता हैं । आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है । आवेदन करने से पहले एक बार विज्ञापन को भी पढ़ ले उसको नीचे से डाउनलोड कर सकते है । RPSC RAS भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है टोटल 988 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं आर पी एस सी आर यस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 4 अगस्त से 2 सितंबर 2021 तक किए जा सकते हैं  । 

RPSC RAS Bharti 2021 Exam Date Release मुख्य  परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी व 26 फरवरी 2021 को किया जाएगा RAS Exam Date Notice Link नीचे दिया गया है ।


Read More:RPSC RAS Prelims And Main Exam Syllabus English & Hindi


RPSC RAS Bharti Age Limit :

01.01.2022 को आधार मानकर 

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष

अराजपत्रित अधिकारियो के लिए आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष


नोट:- आरक्षित वर्गो को नियमानुसार दी जाएगी विज्ञापन देखे लिंक नीचे दिया हुआ है ।


RPSC RAS Education Qualification :

RPSC RAS के उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेषज्ञता के किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। RPSC RAS परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम अंक / प्रतिशत आवश्यक नहीं है।


RAS 2021 Selection Process:

  • RAS प्रिलिम्स (एग्जाम)
  • RAS मेन (एग्जाम)
  • RAS पर्सनल इंटरव्यू


RAS Preliminary Examination – Only Passing

RAS Mains Examination – 800 Marks

Personal Interview – 100 Marks


Rajasthan RAS Application Fee:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : ₹350
  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, EWS के आवेदक हेतु  : ₹250
  • समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
  • टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बांरा जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा ।

नोट:-अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं  जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।




RAS Preliminary Examination :


  • इसमें आप के सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) देना होगा ।
  • इसे केवल आपको Qulificatiion के लिए देना है । 
  •  इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  •  सभी प्रश्न बहुविकल्पी और समान अंक के होंगे । 
  • यह पेपर 200 नंबर का होता है ।
  •  इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/3 होती है ।
  • इसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा को केवल आपको क्वालीफाई करना होता है




RAS Mains Examination : 


  • Prelims Exam के बाद मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है इसमें 4 पेपर होते हैं । 
  • इसमें प्रश्न ऑब्जेक्टिव नहीं होकर, सभी प्रश्न (डिस्क्रिप्शन टाइप ) की लिखित परीक्षा होती है।
  • इसमें प्रत्येक पेपर 200 अंक का यानी 4 पेपर कुल मिलाकर 800 अंक के होंगे।
  • प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।



Papers Max. Marks Time
Paper 1 General Studies – 1 200 3 Hours
Paper 2 General Studies – 2 200 3 Hours
Paper 3 General Studies – 3 200 3 Hours
Paper 4 General English and Hindi 200 3 Hours




RAS 2021 Important links:


  • Apply Online

Apply Now


Alert: Application Close


  • Postponed Notice

  • Reopen Notice

  • Main Exam Date Notice 


  • Official Notification 

Click Here


  • Official Website 

Click Here


  • Syllabus 

Download

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *