Rajasthan PTET Answer Key 2021 Rajasthan PTET Official Answer Key 8 September 2021

Rajasthan PTET Answer Key 2021 Rajasthan PTET Official Answer Key 8 September 2021 : राजस्थान पीटीईटी एग्जाम आज 8 सितंबर 2021 को आयोजित किया गया । राजस्थान पीटीईटी एग्जाम का आयोजन राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर आज 8 सितंबर 2021 को किया गया है । इस दौरान परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज में भी निशुल्क यात्रा का मौका मिला । राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम देने के बाद परीक्षार्थी आप इसकी आंसर की का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम की ऑफिशियल आंसर की लगभग 1 सप्ताह बाद अधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।  इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहे. फिलहाल विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी राजस्थान पीटीईटी एग्जाम आंसर की 2021 हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं ।


Answer Key का नीचे PDF लिंक दिया हुआ है डाउनलोड कर सकते हो ।


Rajasthan PTET Answer Key 2021 


राजस्थान पीटीईटी एग्जाम आज 8 सितंबर 2021 को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा । राजस्थान के 33 जिलों के 1974 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई । राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन इस बार डूंगर कॉलेज बीकानेर द्वारा किया जा रहा है । राजस्थान में पीटीईटी के लिए लगभग 1400 बीएड कॉलेजों में करीब डेढ़ लाख सीटें हैं. इस साल 40 नए B.Ed कॉलेज खुलने की वजह से 4000 सीटें और बढ़ गई है ।पीटीईटी में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा । राजस्थान पीटीईटी एग्जाम में अभ्यर्थी के जितने अधिक नंबर प्राप्त होंगे, उसे उसकी इच्छा अनुसार कॉलेज मिलने के उतने ही अधिक चांस होंगे ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here


Rajasthan PTET Official Answer Key 8 September 2021


राजस्थान पीटीईटी एग्जाम का आयोजन आज 8 सितंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया. राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम देने के बाद विद्यार्थी अब राजस्थान पीटीईटी आंसर की 2021 का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय बाद जारी की जाएगी. इसके लिए भर्ती समय-समय पर पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें. अभी के लिए हम विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी की गई राजस्थान पीटीईटी आंसर की उपलब्ध करवा रहे हैं. जिनसे विद्यार्थी अपने एग्जाम स्कोर का एक अंदाजा लगा सकें. विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी राजस्थान पीटीईटी आंसर की हम नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से राजस्थान पीटीईटी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download Rajasthan PTET Answer Key 2021


राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल आंसर की कैसे डाउनलोड करें। राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल आंसर की 2021 कैसे देखे। राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल आंसर की पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। ऑफिशियल आंसर की जारी होने पर उसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम यहां भी उपलब्ध करवा देंगे। राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल आंसर की आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर पाएंगे।


  1. सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2021.com को ओपन करना है।
  2. इसके पश्चात राजस्थान पीटीईटी आंसर की 2021 के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसको सेव कर लेना है।
  4. इसमें आपके पेपर कोड के अनुसार, अपनी आंसर की का मिलान करना है।


Rajasthan PTET Answer Key 2021 Important Links


  • PTET Exam Unofficial Answer Key

Download Now

  • Official Answer key release date

Coming Soon

  • Download PTET Official Answer key 

Coming Soon

  • Official Website 

Click Here

  • Join whatsapp Group For PTET latest Update

Join Now



Q.1 कब स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी ने 

मोटेरा स्टेडियम किया ?

Ans. 24 फरवरी 2021


Q.2 अजमेर का विलय राजस्थान में कब हुआ ?

Ans. 1956


Q.4 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का मकबरा किसने बनवाया?

Ans. अकबर जहाँगीर


Q.5 ताल छापर अभ्यारण कहां स्थित है ?

Ans. चुरू


Q.6 सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का स्थित है ?

Ans. पुणे (महाराष्ट्र)


Q. 7 सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बनाने वाला देश कोनसा था ?

Ans. रूस


Q.8 आईपीएल का पहला संस्करण किसने जीता ?

Ans. राजस्थान रॉयल


Q.9 भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची भारत की भाषाओं से संबंधित है?

Ans. अनुसूची में 22 भारतीय भाषा


Q.10 Covid 19 सबसे ज्यादा किसको किस अंग को प्रभावित करता है?

Ans. फेफड़े


Q.11 भटनेर का दुर्ग कहां है ?

Ans. हनुमानगढ़


Q.12 नाहरगढ़ दुर्ग कहां है?

Ans. जयपुर


Q.13 कुंभलगढ़ दुर्ग कहां है?

Ans. राजसमन्द जिले


Q.14 सर्व शिक्षा अभियान कौन से Act में है?

Ans. 86वें संशोधन द्वारा निर्देशित किया


Q.15 कासा किसका मिश्रण हैं?

Ans. तांबा+टिन


Q.16 दीपक चहर का संबंध किस खेल से हैं?

Ans. क्रिकेट


Q.17 तिलवाड़ा पशु मेला मेला कहां लगता है?

Ans. बाड़मेर


Q.18 अकबर 1567 के समय मेवाड़ का राणा?

Ans. उदय सिंह जी


Q.19 दिसम्बर 2020 तक ऊर्जा उत्पादन कितना हो रहा है?

Ans. 21836 mw


Q.20 तेजाजी का जन्म कहां हुआ?

Ans. खरनाल


Q.21 पालीवाल ब्राह्मण द्वारा जल संचय को क्या कहते हैं?

Ans. खडीन


Q.22 मुरा नस्ल है …

Ans.भेष की


Q.23 नेशनल सुरक्षा सलाहकार वर्तमान में कौन है

Ans. अजित डोभाल


Q.24 मयूरध्वज गढ़ किस दुर्ग को कहा जाता है ?

Ans. मेहरानगढ़


Q.25 मोतीलाल तेजावत का संबंध था ?

Ans. एकी किसान आंदोलन


Q.26 अमृता देवी मृग वन स्थित है ?

Ans. खेजड़ली


Q.27 उड़न गिलहरी कहां पाई जाती है ?

Ans. सीता माता अभ्यारण


Q.28 राजस्थान का राज्य पुष्प है ?

Ans. रोहिड़ा


Q.29 पिछोला झील स्थित है ?

Ans. उदयपुर में


Q.30 राजस्थान में गुरु शिखर चोटी की ऊंचाई हैं ?

Ans. 1722 मीटर


Q.31 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था ?

Ans.1576


Q.32 राजस्थान में तिमणिया नामक आभूषण पहना जाता है ?

Ans. गले में


Q.33 कृष्ण मृग कहां पाए जाते हैं ?

Ans. ताल छापर अभ्यारण


Q.34 राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है ?

Ans. चित्तौड़गढ़


Q.35 1 से 100 के बीच कितनी बार 3 आएगा 

Ans. 20 


Q.36 1 मई को मंगलवार तो 1 जून को कौन सा दिन होगा 

Ans. शुक्रवार 


Q.36 DISTURBANE मे आर के बाद क्या 

Ans. U 


Q.37 456 का 93 % = ?

Ans. 424.08 


Q.38 36 का दूध 40 में बिका तो कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई 

Ans. 11.11 %


Q.39 वर्णमाला के बाएं से 13 और दाएं से 4 वे अक्षर के मध्य का अक्षर 

Ans. R 


Q.40 2:45 का दर्पण प्रतिबिंब 

Ans. 9:15 


Q.41 सिनेमाहॉल : दर्शक :: चर्च : ?

Ans. क्रिश्चियन 


Q.42 स्थानीय स्वशासन नीति किसकी थी 

Ans. लॉर्ड रिपन 


Q.43 आत्मघाती थैली का क्या नाम है 

Ans. लाइसोसोम 


Q.44 सबसे हल्की धातु का नाम बताइए 

Ans. लिथियम 


Q.45 वीर जी का संबंध राजस्थान की किस शैली से है ?

Ans. जोधपुर शैली 


Q.46 अमजद अली किस यंत्र के वादक हैं ?

Ans. सरोद वादक 


Q.47 दीपक चाहर किस खेल से संबंधित हैं ?

Ans. क्रिकेट 


Q.48 IPL की पहली विनिंग टीम कौन सी है ?

Ans. राजस्थान रॉयल्स 


Q.49 तेजाजी का मेला ?

Ans. जैसलमेर / परबतसर ( नागौर )


Q.50 घर : ईट :: फर्नीचर : ?

Ans. लकड़ी 


Q.51 मोटेरा स्टेडियम का नया नाम ?

Ans. नरेंद्र मोदी स्टेडियम


Q.52 तगड़ी कहां पहनी जाती है ?

Ans. कमर 


Q.53 कौन सा दिन शताब्दी का अंतिम दिन नहीं था ?

Ans. मंगलवार / गुरुवार / शनिवार 


Q.54 10 वर्ष को क्या कहा जाता है ?

Ans. दशक 


Q.55कांग्रेस का गठन कब हुआ ?

Ans. 28 दिसंबर 1885 


Q.56नीति आयोग के अध्यक्ष ?

Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 


Q.57 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है ?

Ans. अजीत डोभाल 


Q.58 कांसा किन दो धातुओं से मिलकर बनाया जाता है ? 

Ans. तांबा और टीन ( जस्ता ) 


Q.59 1567 में अकबर के चित्तौड़ आक्रमण के दौरान मेवाड़ के राजा कौन थे ?

Ans. उदय सिंह


Q.60 तेजा का जन्म कब हुआ ?

Ans. 29 जनवरी 1074 ( विक्रम संवत 1130 ) 


Q.61 वंश भास्कर के लेखक ?

Ans.सूर्यमल 


Q.62 कुंभलगढ़ कहां है ?

Ans. राजसमंद राष्ट्रीय 


Q.63 आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष कौन हैं ?

Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 


Q.64 भारत की प्रथम मिसाइल जिसका परीक्षण हुआ नाम ?

Ans. पृथ्वी


Note:- हम लगातार प्रशन और आंसर की उपलब्ध करवा रहे हैं थोड़ी देर में अन्य प्रशन भी उपलब्ध करा देंगे आप थोड़ी थोड़ी देर में वेबसाइट विजिट करते रहें

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *