Rajasthan Police SI Bharti 2021 For 859 RPSC Sub Inspector Admit Card & Exam Date

राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2021, राज RPSC पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर 859 पोस्ट 

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Admit Card: ऑफिशियल answer key जारी हो चुकी है नीचे से डाउनलोड कर सकते हो । लोक सेवा आयोग द्वारा SI उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए भर्ती का Notification जारी कर दिया है । सब इंस्पेक्टर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन 9 जून से 23 जून 2021 तक रहेगा । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को RPSC की ऑफिशल website के माध्यम से online Apply करना होगा । अभी आवेदन समाप्त हो चुके है । Rajasthan Police SI Bharti 2021 के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क, सैलरी, टेस्ट और सलेक्शन प्रोसेस के बारे में Nauakri Lift की इस पोस्ट में बताएंगे ।  


Update: ऑफिशियल answer key जारी हो चुकी है नीचे से डाउनलोड कर सकते हो ।

 

#Jaipur : एसआई भर्ती 2021 से जुड़ा मामला

हाईकोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार, जस्टिस अरुण भंसाली ने याचिका को किया खारिज


#Jaipur : एसआई भर्ती 2021 से जुड़ा मामला

हाईकोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार, जस्टिस अरुण भंसाली ने याचिका को किया खारिज…@RajGovOfficial @ashokgehlot51 @GovindDotasra @MaheshP54481902 #RajasthanWithZee #RajasthanNews pic.twitter.com/RX40TdXVpi

— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 9, 2021


राजस्थान  सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा अब 4 सितंबर को नहीं होगी ।राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा अब 13,14 और 15 सितंबर 2021 को आयोजित होगी ।

नीचे से Exam Date Notice Download कर सकते हो । और Admit Card भी कर सकते है ।


rajasthan police si bharti 2021 for 859 rpsc sub inspector notification ||राजस्थान पुलिस si भर्ती 2021||राजस्थान पुलिस si भर्ती 2021 syllabus || raj si vacancy details || rajasthan police si selection process || rajasthan s.i notificationRPSC

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें ।(लिंक नीचे दिया हुआ है)


पुलिस , police
Rajasthan Police SI Bharti 2021 



Rajasthan Police SI Bharti 2021 Vacancy Details:



Categary Post
Sub Inspector
 AP (TSP)
81
Sub Inspector
AP (Non TSP)
663
Sub Inspector
 IB (TSP)
01
Sub Inspector
 IB (Non TSP)
63
Platoon Commander
 (Non TSP)
38
Sub Inspector
 MBC (TSP)
11
Total SI Vacancy 859 Post




Rajasthan Police SI Bharti 2021 Limit:


RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Bharti 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु  25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।इसके अलावा आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर होगी ।


Rajasthan Si bharati 2021
राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2021



Rajasthan Police SI Bharti 2021 Educational qualification:

RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Bharti 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है इसके अलावा अभ्यर्थी को राजस्थानी culture का नॉलेज व हिंदी में देवनागरी लिपि की जानकारी होना आवश्यक है । 

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Application Fee:

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350 देने होंगे ।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250 देना होगा ।
  • समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150 देने होंगे ।
  • TSP क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बांरा जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा ।

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Physical Efficiency Test:

Male:

Height : 167.6 cms
Chest: Should not be less than 86.3 cms
Expandable : 5 cms

Female:

Height : 157.5 cms
Weight: 47 Kgs

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Selection Process:


अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा ।

  1. RPSC (Written Test) 
  2. PET & PMT (Physical and Medical Test) 
  3. Interview

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Pay Scale :

Rajasthan Police SI Bharti 2021 में इस प्रकार वेतन दिया जायेगा –
Rs.9300-34,800 Grade Pay Rs.4200/-

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Exam Pattern & Syllabus:

Subject
 Name
Time
Duration
Maximum
Marks
General Hindi 2 Hour 200
General Knowledge & General Science 2 Hour 200
Total
400





  • यह एक ऑफलाइन/ऑनलाइन आधारित परीक्षा होगी।
  •  निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक होगा । 
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी।



RPSC Police Sub Inspector Bharti 2021 Important dates:

  • Start RPSC SI Bharti Online form= 09/06/2021 (End)

  • Last date Online Application form= 23/06/2021(End)

  • Exam Date = 04/9/2021  13-15 सितम्बर 2021


RPSC Police Sub Inspector Bharti 2021 Important Links:


Answer Key Download


Admit Card Download


Exam Date Notice




Notification Download



Rajasthan Police SI 1st Paper Syllabus Download

Download Now

Rajasthan Police SI 2nd Paper Syllabus Download

 Download Now

Rajasthan Police SI PFT/PST Pattern Download 

Download Now



Official Website






Apply Online



आवेदन समाप्त ।


RPSC Police Sub Inspector Bharti 2021 FaQs:


Q.1 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के कितने पदो पर नोटिफिकेशन  जारी किया गया ?

Ans.

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए 859 पदों  पर  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

Q.2 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन किस वेबसाइट पर जारी किया गया है ?

Ans.

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 का नोटीफिकेशन  rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है ।

Q.3 राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है ?

Ans.

फिलहाल राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इसके समकक्ष रखी गई है ।




https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *