Rajasthan ITI Admission 2021 राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 Application Form, Eligibility
Rajasthan ITI Admission 2021
कौशल विकास और उधमिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राजस्थान राज्य के सभी सरकारी/निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म की प्रक्रिया 02 अगस्त 2021 से प्रारंभ हुई थी । जिसके लिए राजस्थान आईटीआई की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है लिस्ट में नाम चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दूसरे टेबल बॉक्स में दिया है।
राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र अपना एडमिशन फॉर्म 14 अगस्त तक भर गए है। छात्रों के लिए Admission फॉर्म SSO या ई-मित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है। इच्छुक छात्रों से अनुरोध है की आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेने हेतु अंतिम तिथि का इंतज़ार किये बिना अपना एडमिशन फॉर्म तुरंत भरे और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।
राजस्थान आईटीआई की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है लिस्ट में नाम चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
- JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती Important Links
- Download Merit List
- विज्ञापन लिंक:
- ऑनलाइन आवेदन करें:
Apply Now (Close)
- HCRAJ भर्ती 2021 आधिकारिक वेबसाइट-
- Rajastha Education News Whatsapp Group-
- Rajasthan Education News Telegram Group –
Rajasthan ITI Admission 2021 Important Dates
- प्रवेश हेतु आवेदन शुरू होने की तारीख
02 August 2021
- प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
14 August 2021
- JOIN OUR TELEGRAM GROUP
ITI Admission 2021
Rajasthan ITI Admission 2021: दोस्तों आज के इस मोर्डेन समय में हर कोई स्टूडेंट्स या बेरोजगार अपना एक अच्छा जॉब या नौकरी पाना चाहता है जो आज के इस प्रतिस्पर्धा के जमाने में मिलना बहुत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही है आपके जोश और जूनून के सामने तुच्छ हो जाते है दोस्तों आज के समय में ITI करने वाले युवाओ की संख्या में इजाफा हुआ है जो स्टूडेंट्स आईटीआई कर लेता है उसको जॉब मिलना लगभग तय है चाहे वो सरकारी नौकरी हो या कोई प्राइवेट का रोजगार | इसके साथ ही आईटीआई करने के बाद वो आना खुद का रोजगार भी बना सकता है । आज सबसे ज्यादा भर्तियो में आईटीआई की योग्यता मांगी जाती है चाहे व भर्ती रेलवे को हो बिजली विभाग की हो या अन्य कोई आईटीआई को माँगा जाता है |
आईटीआई कौन कर सकता है ?
ITI वह कर सकता है जो 10 वी क्लास पास हो आईटीआई करने के लिए योग्य है जो स्टूडेंट्स 8 वी पास है वो भी आईटीआई कर सकता है लेकिन वो सिर्फ फिटर ट्रेड से ही कर सकता है । 10th पास स्टूडेंट्स अपने चाहे अनुसार किसी भी ट्रेड से आईटीआई कर सकता है ।
आई टी आई एडमिशन योग्यता
आईटीआई में Admision लेने के लिए आवेदक कम से कम 10 वी क्लास पास होना चाहिए। आवेदक यदि फिटर ट्रेड से एडमिशन लेना चाहता है तो वह आवेदक 8 वी कक्षा पास आवेदक भी एडमिशन ले सकता है।
ITI Admission Fee 2021
OBC और UR केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 100 रूपए और अन्य केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 75 रूपए है बाद में एडमिशन हो जाने के बाद 3400 रूपए की आंशिक फीस निर्धारित तिथि में ई-मित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरनी होती है |
आईटीआई का एडमिशन फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट
- 8,10 और 12 वी की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- रिजर्व केटेगरी के लिए जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ और सिग्नेचर
- SSO ID
- मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान से बाहर के स्टूडेंट्स के लिए
आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
स्टूडेंट्स राजकीय और प्राइवेट ओद्योगिक प्रिश्क्सं सस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/e-mitra kiosk के माध्यम से स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन फॉर्म ही स्वीकार होंगे ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नही होंगे|
- नोट:-अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे ।