Rajasthan BSTC Admit Card 2021 Download Name Wise Pre D.EL.ED.Exam

Rajasthan BSTC 2021 के स्थान पर BSTC   2021 जो वर्तमान में Pre d.El.Ed एग्जाम 2021 के नाम से जाना जाता है । राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जून 2021 से 29 जुलाई 2021 तक हो चुके है ।
और 31 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि थी । प्री डी. एल. एड. परीक्षा 31 अगस्त को 2 pm से 5 pm तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना के साथ आयोजित होगी परीक्षा। 

राजस्थान BSTC 2021 के एडमिट कार्ड   जारी हो गया है । लिंक नीचे है ।


l


Bstc 2021 आवेदन फॉर्म में संशोधन 29 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक 50₹ टोकन शुल्क के साथ किया जा सकता है ।



इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रे d.El.Ed परीक्षा अयोजित की जाएगी राजस्थान प्रे d.El.Ed एग्जाम 2021 के ऑनलाइन आवेदन प्रे d.El.Ed की Official Website से किए जा सकते हैं राज्य सरकार द्वारा प्रे d.El.Ed परीक्षा 2021 के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त की गई है राज्य सरकार द्वारा पंजीयन शिक्षा विभाग परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को नियुक्त करके प्रे d.El.Ed की जिम्मेदारी दी गई है । 


bstc exam 2021 rajasthan ,BSTC,

Rajasthan BSTC 2021Rajasthan BSTC 2021



Rajasthan BSTC 2021 Notification ||bstc 2021 exam || bstc 2021 in hindi ||bstc 2021 book || bstc 2021 syllabus in hindi || bstc 2021 application form date || bstc 2021 online form date || pre deled || राजस्थान बीएसटीसी 2021 || राजस्थान बीएसटीसी 2021 नोटीफिकेशन || राजस्थान बीएसटीसी 2021 आवेदन कैसे करे || राजस्थान बीएसटीसी 2021 सिलेबस || राजस्थान बीएसटीसी 2021 परीक्षा पैटर्न || राजस्थान बीएसटीसी 2021 आयु सीमा || राजस्थान बीएसटीसी 2021 योग्यता || राजस्थान बीएसटीसी 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि || राजस्थान बीएसटीसी 2021 आवेदन कब प्रारंभ हो रहे है ||


Rajasthan BSTC 2021 Age Limit:


वह भारतीय आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक है ।

विधवा तलाकशुदा परित्याग महिलाओं तथा राज्यसभा में स्वागत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है ।

इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी  छूट दी गई है। ऑफिशियल नोटीफिकेशन देख ले ।



Rajasthan BSTC 2021 Application Fees:



राजस्थान प्रे d.El.Ed exam 2021 के लिए सामान्य तथा sanskrit में से किसी एक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क ₹400 डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कार दोनों में आवेदन हेतु ₹450 शुल्क रखा गया है।



Rajasthan BSTC 2021 Education Qualifications:



Rajasthan BSTC 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं का पास होना आवश्यक है ।  आवेदनकर्ता का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उसके समकक्ष पास हो या वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हो वो या अभी परीक्षा दे रहा हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है । Rajasthan BSTC  प्रवेश परीक्षा यानी डीएलएड पाठ्यक्रम 2021 में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक विभिन्न वर्गो के लिए भिन्न – भिन्न रखे गए हैं जिसमें GENERAL वर्ग के अभ्यर्थी 50% OBC, SC ,ST विकलांग सामान्य विधवा के लिए 45% अंक लाना आवश्यक है।



How to Apply Rajasthan BSTC 2021:


  • राजस्थान बीएसटीसी 2021 का Apply करने के लिए D.El.Ed की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें । लिंक नीचे दिया गया है।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर D.El.Ed 2021 Online Form पर क्लिक करें ।

  • अब आपको अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी है।

  • पूर्ण भरने के बाद में Application Fees का भुगतान करें ।

  • इसके बाद में एक प्रिंट आउट निकाल ले ताकि भविष्य के लिए उपयोग आ सके ।



Rajasthan Pre BSTC 2021 Exam Pattern:

BSTC 2021 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। सही उत्तर दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवार को 3 अंक मिलेंगे और गलत तरीके से किए गए उत्तरों के लिए कोई Negative Marking नहीं होगी । कुल 600 अंकों के कुल 200 प्रश्न दिए जाएंगे। उम्मीदवारों के पास सामान्य (अंग्रेजी + हिंदी) या संस्कृत (अंग्रेजी + संस्कृत) शिक्षण पाठ्यक्रम का विकल्प चुनने का विकल्प है। सामान्य पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए, बीएसटीसी 2021 परीक्षा पैटर्न अनुभाग-वार अंकों के साथ नीचे दिया गया है:



Section No.OF
Question 
Marks
Mental Ability 50 150
General Knowledge 50 150
Teaching Aptitude 50 150
English Language Ability 20 60
Sanskrit/Hindi Language Ability 30 90
Total 200 600




Rajasthan BSTC 2021 पेपर में खंड ‘द’ तीन उपखंडो ( अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी) में विभाजित है । इसमें English सभी आवेदकों को हल करना अनिवार्य होगा । जबकि Sankrit का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है । जबकि हिंदी का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा । 


Rajasthan Pre BSTC Exam Syllabus 2021:


Rajasthan BSTC 2021 Exam : Offline
Type of questions : MCQ Type
Total Duration : 3 hours
Every correct answer : 3 Marks
Total No. of Questions : 300
Total Marks : 600 Marks
Negative Marking : No Negative Marking



(क) मानसिक योग्यता (Mental Ability) : (50 प्रश्न)

Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता),Reasoning (तार्किक योग्यता),  Discrimination (विभेदीकरण),  Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन),Relationship (सम्बन्धता) ।।


(ख) राजस्थान की सामान्य जानकारी (General Awareness of Rajasthan) : (50 प्रश्न)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष),Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष) ।।



(ग) शिक्षण अभिक्षमता  (Teaching Aptitude) : (50 प्रश्न)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता) ।। 


(घ) भाषा योग्यता (Language Ability) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)

Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)

(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान ।

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)

शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द । 



Rajasthan BSTC 2021 Exam Date:

BSTC Pre Exam 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन तय (संभावित) हैं, की जून के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा ।  हालांकि अभी तक Official Date  जारी नहीं हुई है,  जल्द ही Rajasthan Pre BSTC Online Application form का नोटीफिकेशन जारी होगा और उस समय Exam date भी जारी कर दी जाएगी l  इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर Official Website  पर विजिट करते रहे ,लिंक नीचे दिया गया है ।

Download Rajasthan BSTC Question Paper PDF :

Paper Set  Question Paper  Answer key 
SET-A Download here Click here 
SET-B Download here Click here 
SET-C Download here Click here 
SET-D Download here Click here 

Rajasthan BSTC Exam 2021 Admit Card:

Rajasthan BSTC Exam 2021 के एडमिट कार्ड 27 अगस्त को जारी हो गए है  । Rajasthan BSTC 2021 प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को ऑफिशियल website से download करने होंगे और उसका प्रिंट आउट निकलवाना होगा ।  Rajasthan BSTC 2021 परीक्षा के समय अभ्यर्थी को (Admit Card) प्रवेश पत्र और अपना एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा । 

Selection & Counseling:

Rajasthan BSTC 2021 (Diploma in Elementary Education) Course में प्रवेश हेतु चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।  लिखित परीक्षा के आधार पर वर्गवार/ श्रेणी के आधार पर कट ऑफ के माध्यम से चयन किया जाएगा ।  इसके बाद काउंसलिंग के आधार पर कॉलेजों का आवंटन होगा,  Rajasthan BSTC 2021 में चयन हेतु आवश्यकतानुसार तीन से चार लिस्ट निकाली जाएंगी । जिसकी जानकारी आपको रिजल्ट के समय हमारे द्वारा अपडेट कर दी जाएगी ।  Rajasthan BSTC Pre Exam 2021 से संबंधित प्रत्येक ऑफिशल अपडेट आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्राप्त होगी । काउंसलिंग के समय ₹3000 फीस लगती है । यदि विद्यार्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसे फीस Re-Fund कर दी जाती है । इसलिए अभ्यार्थी फॉर्म भरते समय अपनी Detail सही भरें ।

Rajasthan BSTC 2021 Online form date:

Start Rajasthan BSTC 2021 Application form date=
09 June 2021
Last date Rajasthan BSTC 2021 Application form =
29 July 2021
Pre D.El.Ed. Exam Last Date Application Fee =
31 July 2021
BSTC 2021 संशोधन=
29 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक
Bstc 2021 Admit caard =
27 अगस्त 2021
Pre Deled Exam Date 2021=
31 August 2021 2 बजे से 5 बजे तक 

Rajasthan BSTC 2021 Exam Centers:

  1. Ajmer
  2. Dausa
  3. Kota
  4. Alwar
  5. Dholpur
  6. Nagaur
  7. Banswara
  8. Dungarpur
  9. Pali
  10. Baran
  11. Hanumangarh
  12. Pratapgarh
  13. Barmer
  14. Jaipur
  15. Rajsamand
  16. Bharatpur
  17. Jaisalmer
  18. Sawai Madhopur
  19. Bhilwara
  20. Jalore
  21. Sikar
  22. Bikaner
  23. Jhalawar
  24. Sirohi
  25. Bundi
  26. Jhunjhunu
  27. Sri Ganganagar
  28. Chittorgarh
  29. Jodhpur
  30. Tonk
  31. Churu
  32. Karauli
  33. Udaipur

Rajasthan BSTC 2021 Important Links:

Admit Card Download

Download Now
Rajasthan BSTC 2021 Exam date

31 August 2021

Official Notification

Click Here

Official Website

predeled.com


Rajasthan BSTC 2021 Address & Contact details:

Addresss:
Pre D.El.Ed. Cell (समाधान केन्द्र)
कमरा नं. 602, पंचम ब्लॉक, पंचम तल, शिक्षा संकुल, जयपुर 
Email ID: 
संभागवार हेल्प लाईन:

अजमेर : 9571859841
भरतपुर : 9928476888
बीकानेर : 9530037003
चुरू : 9462133882
जयपुर : 9462631822
जोधपुर : 9929257558
कोटा : 9462631822
पाली : 9166677722
उदयपुर : 8875093706


Rajasthan BSTC 2021 Reference Books:

Book Author
 / Publication
Pre D.L.D BSTC Exam Guide With Free Solved Papers Lakshya
Pre D.L.D BSTC General/Sanskrit Exam Guide Sikhwal
Pre D.L.D BSTC 10 Model Test Papers Herald



Rajasthan BSTC 2021 FaQs:


Q.1 बीएसटीसी परीक्षा के लिए अधिकतम अंक क्या हैं?
Ans.
परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है। प्रश्नों की कुल संख्या 200 है।

Q.2 मैं बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करूं?
Ans.
बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत D.El.Ed पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सही विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। ऐसा इसलिए है क्योंकि यदि बाद में यह पाया जाता है कि आपने व्यक्तिगत विवरण गलत हैं, तो आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 

Q.3 बीएसटीसी परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans.
 इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी।


Q.4 बीएसटीसी के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज क्या हैं? 
Ans.
आवेदन पत्र भरने और परामर्श के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं। फॉर्म भरने के लिए: पासपोस्ट आकार की तस्वीर (स्कैन की गई प्रति) हस्ताक्षर छवि (स्कैन की गई प्रति) परामर्श के लिए: आवंटन पत्र एसएससी और इंटरमीडिएट अंक-पत्र चरित्र प्रमाणपत्र अधिवास प्रमाणपत्र प्रवासन प्रमाणपत्र पासपोर्ट आकार के फोटो ।

Q.5 बीएसटीसी परीक्षा के टीचिंग एप्टीट्यूड सेक्शन के तहत मुझे क्या तैयारी करनी चाहिए? 
Ans.
Teaching Learning, Professional Attitude, Creativity, Leadership Quality, Communication Skills Continuous, and Comprehensive Evaluation, और Social Sensitivity बीएसटीसी परीक्षा में टीचिंग एप्टीट्यूड के विषय हैं।

Q.6 मैंने 12वीं कक्षा 49.8% के साथ पास की। क्या मैं बीएसटीसी परीक्षा के लिए योग्य हूं?
Ans.
यदि आप सामान्य या ओबीसी श्रेणी से संबंधित हैं, तो आप पात्र नहीं होंगे क्योंकि आवश्यक न्यूनतम कट ऑफ 50% है। हालाँकि, यदि आप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं, तो आप पात्र हैं क्योंकि आवश्यक न्यूनतम कट ऑफ 45% है।

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *