मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान – Naukari Lift

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों और विधवाओं को राजस्थान सरकार की मदद: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला-  हर बच्चे के मिलेंगे 2500 रुपए महीने, विधवाओं को मिलेगी पेंशन कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत अनाथ हो चुके बच्चों को 18 साल तक हर माह आर्थिक सहायता दी जाएगी । साथ ही 18 साल की उम्र पूरी होने पर ऐसे बच्चों को एकमुश्त 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इस योजना में उन विधवा महिलाओं के लिए सहायता का ऐलान  किया है, जो इस महामारी की वजह से अपना पति खो चुकी है और विधवा हो गई है । 


मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना
मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान




सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने इस योजना के तहत जारी किए जाने वाले पैकेज का ऐलान किया है।


Rajasthan government announces to pay lump sum Rs 1 lakh & Rs 2500 per month to children who have lost their parents due to COVID19 till they turn 18 years old under ‘Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana’. Rs 5 lakh will be given once they become 18 years old: State government pic.twitter.com/Tnf6w4xJiU

— ANI (@ANI) June 12, 2021


मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के तहत अनाथ बच्चों को ये मिलेगी सुविधाएं:


कोरोना में जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई हो ऐसे अनाथ बच्चों को सरकार की तरफ से एकमुश्त सहायता राशि एक लाख रुपए उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन बच्चों को 18 साल की उम्र तक सरकार हर महीने 2500 रुपए  राशि दी जाएगी। 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद उन बच्चों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एकमुश्त और दी जाएगी। 12वीं तक पढ़ाई आवासीय विद्यालय या छात्रावास के जरिए सरकार फ्री कराएगी।


मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना


कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए अम्बेडकर DBT वाउचर योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही जो युवा बेरोजगार हैं, उन्हें मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता दिए जाने में प्राथमिकता दी जाएगी।



मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के तहत विधवाओं और उसके बच्चों के लिए ये सुविधा:

कोरोना से जिन महिलाओं के पति की मृत्यु हो गई और वह विधवा हो गई उनके लिए भी इस योजना में सहायता का प्रावधान रखा है। इसके तहत विधवा महिला को एकमुश्त एक लाख रुपए की राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही  1500 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी। ये पेंशन सभी आयु की विधवाओं को दी जाएगी। इन विधवा महिला के अगर बच्चे है तो उनके लिए अलग से 1000 रुपए प्रतिमाह और स्कूल की किजाएंगे और ड्रेस खरीदने के लिए हर साल 2000 रुपए दिए जाएंगे ।


Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana Rajasthan 2021  Eligibility – मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 के लिए आवश्यक योग्यता:


अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे बच्चे एवं विधवा महिलाये जो कोरोना महामारी में अनाथ हो चुके है वे इस योजना के पात्र होंगे।  परन्तु सम्भव है की जल्द ही राज्य सरकार Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Scheme की Eligibility से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना जारी करेगी । 


Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana Rajasthan 2021  Documents Required to Apply – मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :


जल्दी ही सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होगी और हम योजना के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपके साथ साझा करने का प्रयास करेंगे।


How to Apply Online For Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Rajasthan Registration Process:


मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान 2021 के लिए Registration अथवा Online या Offline किसी भी प्रकार की आवेदन (Apply) की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।  जैसे की आप जानते है की अभी योजना लांच की गयी है ऐसे में उम्मीद है आने वाले कुछ दिनों में Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Registration की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  आवेदन  शुरू होने के बाद आपको इस पोस्ट द्वारा आपकोअपडेट कर दिया जायेगा साथ ही किस प्रकार आप मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना राजस्थान के लिए Apply कर सकेंगे इसकी जानकारी भी शेयर की जाएगी । तो visit करते रहे ।


Official Notification Download


Download Now(download)



आवेदन कैसे करना है इसके लिए आपको जल्दी जानकारी यहां पर दी जाएगी visit करते रहे ।


अधिक जानकारी के लिए 🔻 वीडियो देखें ।



Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 Rajasthan FAQs;


Q.1 राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 कब launch की गयी?
Ans.

12 जून 2021 को ।

Q.2 राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021किसके कार्यकाल में हुई?
Ans.

अशोक गहलोत के कार्यकाल में ।

Q.3 मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 योजना के जरिये 18 वर्ष की आयु होने पर कितने राशि मिलेगी?
Ans.

5 लाख रुपए मिलेंगे ।

Q.4 विधवा महिलाओ को Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 से क्या प्रमुख लाभ मिल सकेगा ?
Ans.

विधवा महिलाओ को Rajasthan Mukhyamantri Corona Bal Kalyan Yojana 2021 के तहत 1500₹ monthly पेंशन मिलेगी ।

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *