Rajasthan 10th and 12th Board Exam Result Formula Released

Result: RBSE 10th & 12th Today latest updates 



RBSE 10th 12th Exam 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट फॉर्मूला जारी कर दिया है। फॉर्मूला तय करने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट को बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हरी झंडी दे दी। इसके मुताबिक रिजल्ट 45 दिन में जारी कर दिया जाएगा। फैसले की जानकारी शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘शिक्षा विभाग ने सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करके 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का फ़ॉर्मूला तय कर लिया है, जिसका प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है।’

शिक्षा विभाग ने सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करके 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का फ़ॉर्मूला तय कर लिया है, जिसका प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है।@rajeduofficial pic.twitter.com/DAOzzyhsi0

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 23, 2021



कक्षा 10 वीं Result का फार्मूला:

पिछली दो वर्षों की परीक्षा को बनाया जाएगा आधार,10वीं बोर्ड परीक्षा की मॉर्किंग में 8वीं बोर्ड परीक्षा का 45 फीसदी लिया जाएगा अंक भार,9वीं परीक्षा के अंतिम अंकों में 25 फीसदी लिया जाएगा,स्कूल स्तर पर विषय समिति 10वीं अंकभार का निर्धारण करेगी,सत्रांक का अंकभार 20 फीसदी रहेगा ।

यानि इस प्रकार रहने वाला है –
  • कक्षा 8 का 45%
  • कक्षा 9 का  25%
  • कक्षा 10 का 10%
  • सत्रांक 20 अंक

कक्षा 12 वीं Result का फार्मूला:

12वीं परीक्षा की मॉर्किंग में 10वीं की परीक्षा का 40 फीसदी,11वीं की परीक्षा से 20 फीसदी,12 की परीक्षा का 20 फीसदी अंकभार रहेगा,सत्रांक का अंकभार 20 फीसदी रहेगा,शेष प्रायोगिक परीक्षाएं परमिशन मिलने पर होंगी ।

यानि इस प्रकार रहने वाला है –
  • कक्षा 10 का 40%
  • कक्षा 11 का 20%
  • कक्षा 12 का 20%
  • सत्रांक 20 अंक

स्वयंपाठी विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षा:


प्राइवेट विधार्थी या ऎसे विद्यार्थी जिन्होंने श्रेणी सुधार हेतु आवेदन किया है उन्हे बोर्ड द्वारा जब भी परीक्षा का आयोजन होगा तब अवसर दिया जाएगा। समिति की ओर से तय अंक योजना में पूरक आए विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंट एग्जाम) का आयोजन होने पर परीक्षा देनी होगी।


10वीं 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट फॉर्मूला



परिणाम से संतुष्ट नहीं तो दे सकेंगे परीक्षा:


प्राप्तांक से असंतुष्ट छात्र जब बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, तब वे परीक्षा दे सकेंगे। इस हेतु वैकल्पिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा। साथी ही वैकल्पिक परीक्षा के ही अंकों को अन्तिम परिणाम के रूप में माना जाएगा।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं Result Formula Press Note Pdf Download:





कैसे बना फार्मूला:


राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं मूल्यांकन नीति तय करने के लिए कमेटी बना दी थी । बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार करने के लिए जल्द ही क्राइटेरिया तय करने की घोषणा की थी  । इसके बाद दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी ।  बोर्ड ने पहले ही कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था ।  अब बोर्ड के सामने रिजल्ट जारी करने की चुनौती है । जल्द ही बोर्ड Result जारी कर देगा । अभी फार्मूला जारी कर दिया है ।


Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group Join Whatsapp Group



RBSE 10th result,RBSE 12th result



राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट फार्मूला तय करने के लिए 12 सदस्यीय कमेटी गठित की थी ।  उस कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट्स के अनुसार आज सरकार ने Formula जारी कर दिया है ।


Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group Join Telegram Group  


बोर्ड ने स्कूलों को दिए हैं निर्देश:


बोर्ड ने सभी स्कूलों को 28 जून  तक अंतिम रूप से इंटरनल असेसमेंट के नंबर मांगे हैं । इसमें प्रोजेक्टर वर्क और प्रैक्टिकल के नंबर भी शामिल किए जाएंगे । बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में करीब 12 लाख और 12वीं में लगभग 9 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन करवाया हुआ है । 

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *