CBSE 12th Board Result 2021 Formula: 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार होगा रिजल्ट Full Information

CBSE 2021 12वीं रिजल्ट फार्मूला: सुप्रीम कोर्ट में CBSE ने बताया कैसे बनेगी 12वीं की मार्कशीट


सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्र काफी कन्फ्यूजन में थे, लेकिन अब उनकी इस समस्या का हल भी हो गया है. । कक्षा 12वीं का रिजल्ट किस तरह तैयार किया जाएगा इसकी जानकारी CBSE द्वारा जारी कर दी गई है और हम भी यहां पर आपको समझाने का प्रयास करेंगे ।


Cboard exam latest updates
CBSE board Result Updates


CBSE Evaluation 2021: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय सम‍िति ने आज यानि  17 जून 2021 गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी । इसमें बोर्ड (CBSE Board) ने 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाया है । सीबीएसआई ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को आधार बनाकर 12वीं के फाइनल रिजल्ट को जारी किया जाएगा । सीबीएसई ने कहा कि जो बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए बाद में अलग व्यवस्था की जाएगी । 12वीं की मार्केशीट तैयार करने की डिटेल देते हुए सीबीआई ने कहा कि 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे अंकों को लिया जाएगा, इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रेक्टिकल एग्जाम के नंबर लिए जाएंगे ।  10वीं के नंबर का 30 परसेंट, 11वीं के नंबर का 30 परसेंट और 12वीं के नंबर के 40 परसेंट के आधार पर नतीजे आएंगे । 

यह भी आपको बता दे की CBSS Board 2021 का 12 वीं का Result 31 जुलाई को जारी किया जाएगा ।

Cbse exam
CBSE 12th Result Formula


बता दें क‍ि गत 4 जून को सीबीएसई ने असेसमेंट पॉलिसी तय करने के लिए 13 सदस्यीय एक समिति का गठन किया था ।  समिति को रिपोर्ट तैयार करने के लिए दस दिन का समय दिया गया था । रिजल्ट को लेकर कई तरह के असेसमेंट पर बात हो रही है, इसमें एक तरीका ये भी है कि बोर्ड 10वीं के फाइनल मार्क्स और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर भी रिजल्ट तैयार कर सकता है। इसके अलावा सरकार ने पहले ही ये तय कर दिया था कि अगर छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो कोरोना से बिगड़े हालात सामान्य होने पर इसमें अंक सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे ।


Formula 12th result pdf cbse
CBSE 12th Result Formula



CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को 1 जून, 2021 को प्रधान मंत्री मोदी द्वारा रद्द कर दिया गया था ।

Check the complete CBSE Class 12 Tabulation Policy here.

अधिक जानकारी के लिए Naukari Lift से जुड़े रहे ।

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *