पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजन:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर ‘आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा राजीव गांधी‘ विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है । इस निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं ।
![]() |
आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा राजीव गांधी |
जिसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है इसमें राजस्थान बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को भागीदारी करने का मौका मिलेगा लोक डाउन होने के कारण इस प्रतियोगिता को छात्र-छात्राएं घर पर बैठकर ही निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं ।
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में क्या करना होगा:
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को आधुनिक भारत के स्वप्न द्रष्टा राजीव गांधी विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी जिसमें अधिकतम 500 शब्दों का निबंध लिखना होगा निबंध लिखने के साथ में प्रतियोगिताओं को अपना नाम स्कूल का नाम मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
पुरस्कार राशि कितनी मिलेगी:
अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि यह निबंध प्रतियोगिता की अन्तिम तारीख आगामी 30 जून 2021 होगी। डॉ जारोली ने बताया कि “आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा श्री राजीव गांधी” विषयक आनलाइन निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कक्षा 9 एवं 10 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 11 एवं 12 के लिए होगी। प्रत्येक के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमश: 11000 , 5000 एवं 3000 रुपए रखें गये हैं। इसके अतिरिक्त 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी 1000-1000 रुपए के प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये
द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये
तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये
सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपये
प्रतियोगिता में हिस्सा कैसे लें:
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभियर्थियों को सादे सफेद कागज पर हस्तलिखित निबंध Pdf बनाकर ईमेल करना होगा। निबंध 500 शब्दों में होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को नीचे दिए ईमेल I’d पर मेल करना होगा। साथ ही स्वयं के साथ स्कूल का नाम एवं एक मोबाइल नम्बर भी भेजना होगा।
Note:- एक से अधिक बार मेल करवाने पर बोर्ड की ओर से प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी.
Email Id :
directoracabser0@gmail.com अथवा senioradbser2021@gmail.com
Official Website :
Official notification:
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर निबंध ।। राजीव गांधी पर निबंध 500 words ।। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निबंध ।। आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी पर निबंध ।। राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता ।। ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता ।।
राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर 'आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा राजीव गांधी' विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में क्या करना होगा