Rajasthan College Students Promote राजस्थान में प्रमोट होंगे उच्च शिक्षा के विद्यार्थी
#Jaipur: प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर फैसला
अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की होगी परीक्षा, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को 12वीं के अंक के आधार पर किया जाएगा प्रमोट, जुलाई माह में होगी अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयो की परीक्षा…..@BSBhatiInc @BharatD49904454 pic.twitter.com/tOJvNLdhLV
— First India News (@1stIndiaNews) July 4, 2021
Latest News 🖕🖕🖕
प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा । द्वितीय वर्ष में मल्टीपल चॉइस परीक्षा और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी । भविष्य में सालाना परीक्षा के बजाय सेमेस्टर एग्जाम होंगे और कैंपस खोलने से पहले और बाद में विद्यार्थियों का टीकाकरण होगा । फिलहाल कमेटी द्वारा सिफारिश की गई है ।। अब जल्द ही सरकार इस पर फैसला लेगी । राजस्थान के विद्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे इस बार शैक्षणिक स्तर भी काफी लेट हो चुका है । विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर आज अंतिम निर्णय आएगा ।
First Year के विद्यार्थियों को छोड़ सभी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी राज्य में विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं वर्तमान में स्थगित है इसके चलते राज्य सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर देव स्वरूप की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी इसमें अजमेर उदयपुर बांसवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव बनाए गए थे अधिकृत सूत्रों के अनुसार अधिकांश कुलपतियों प्राचार्य ने प्रथम वर्ष में प्रमोशन और द्वितीय वर्ष प्रतिवर्ष स्नातकोत्तर पूर्वार्ध और उत्तरार्ध की परीक्षा आयोजित करवाने पर जोर दिया है उनका मानना है कि लगातार दूसरे साल प्रमोट करना तर्कसंगत नहीं होगा इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा इंतजाम के साथ पिछले साल भी तृतीय वर्ष और पीजी स्तर की परीक्षाएं कराई गई थी।
सरकार के पास अभी ऑप्शन क्या है:
- प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए ।
- वित्तीय वर्ष में मल्टीपल चॉइस परीक्षा हो ।
- तृतीय वर्ष के विद्यार्थी की परीक्षा ली जाएं ।
- भविष्य में केवल सालाना परीक्षा के बाजार सेमेस्टर एग्जाम हो ।
- कैंपस खोलने से पहले और बाद में विद्यार्थियों का टीकाकरण हूं ।
राजस्थान में collage के विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया जाएगा राजस्थान की सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा में बिना किसी परीक्षा को प्रमोट किया जाएगा सिर्फ Final Year की परीक्षा की जाएगी । Final Year के अलावा जितने भी क्लास हैं उन सब को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है ।
Final Year की परीक्षा में भी बड़ा बदलाव
विद्यार्थियों को अब सिर्फ तीन प्रश्नों का जवाब देना होगा और परीक्षा मात्र डेढ़ घंटे की होगी सरकार ने इस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है राजस्थान के विद्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे इस बार शैक्षणिक स्तर भी काफी लेट हो चुका है अब सरकार ने मन बनाया है फाइनल ईयर के अलावा सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया जाए और सिर्फ अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ही करवाई जाए।
Promoted Without marks in Hindi ।। कॉलेज एग्जाम न्यूज़ राजस्थान ।। कॉलेज का पेपर कब होगा 2021 ।। UGC exam latest news ।।UGC exam rajasthan cancel ।। ugc exam news ।। ugc exam news 2021 ।। ugc exam news 2021 in Hindi ।। UGC exam rajasthan cancel news in Hindi ।। final year exam date 2021 ।। first year exam news 2021 rajasthan university ।। final year exam news 2021 rajasthan university ।।
राजस्थान में प्रमोट होंगे उच्च शिक्षा के विद्यार्थी
अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोड़ सभी को किया जाएगा प्रमोट पिछले साल के पैटर्न के आधार पर प्रमोट किया जाएगा पिछले साल जिस पैटर्न के आधार पर स्टूडेंट को प्रमोट किया गया था इस बार भी वही पैटर्न लागू किया जाएगा ।
Final year के Exam कब होंगें
उच्च स्तरीय कमेटी आज शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सोपते हुए की अंतिम वर्ष की परीक्षा का समय भी सिर्फ डेढ़ घंटे का रखा जाएगा जिसमें सिर्फ तीन सवालों के जवाब देने होंगे जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी वहीं अगस्त में इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा ।