Rajasthan College Students Promote 2021 Latest News : यूजीसी ने किया स्पष्ट, यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं

Rajasthan College Students Promote 2021 यूजीसी ने किया स्पष्ट, यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं  

Rajasthan College Students Promote 2021: UGC ने किया स्पष्ट, यूनिवर्सिटी Exam के लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है, CBSE और RBSE बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद कॉलेजों के छात्रों ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग तेज की है ।  अब कॉलेजों की परीक्षाओं पर निर्णय का इंतजार हो रहा है । इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक कमेटी बनाई गई है, यह कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी ।  कमेटी ने राजस्थान की यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों से भी सुझाव मांगे हैं, विभिन्न यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की राय है कि परीक्षाओं से पहले छात्रों का वैक्सीनेशन जरूरी है। सेशन लेट हो चुका है। अब डिग्री की वैधानिकता के लिए परीक्षा कराई जाए और जुलाई तक भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 



 College Students Promote राजस्थान में प्रमोट हुए उच्च शिक्षा के विद्यार्थी । अधिक जानकारी के लिए click करे ।

राजस्थान में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाओं पर निर्णय लेने को सुझाव देने हेतु बनाई गई कमेटी 10 जून (गुरुवार) को अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी ।   इसके बाद सरकार फैसला लेकर की कॉलेजों की परीक्षाएं करानी है या बिना परीक्षा प्रमोट करना है इसके ऊपर जल्द फैसला लेगी ।  हालांकि राजस्थान यूनिवर्सिटी, जोधपुर, अलवर सहित कई यूनिवर्सिटी के कुलपति लगातार दूसरे साल भी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने के पक्ष में नहीं है । राजस्थान में लगभग 20 लाख छात्र फैसले का इंतजार कर रहे हैं । आपको सबसे पहले Naukari Lift हर अपडेट यहां पर देगा । इसलिए आप इसी पेज पर Visit करते रहे ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने 11 मई 2021 को एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए कोई नया दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है । UGC ने ऐसे सभी दावों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि अंतिम वर्ष को छोड़ कर विश्वविद्यालय के सभी छात्र बिना परीक्षा के प्रमोट होंगे। इस संबंध में यूजीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि हमारी जानकारी में आया है कि प्रिंट और डिजिटल मीडिया में यूजीसी के दिशानिर्देशों के बारे में एक गलत खबर प्रकाशित हुई है।

Rajasthan College Students Promote 2021
UGC Exam Latest Updates


UGC आयोग ने आधिकारिक नोट जारी कर कहा कि हमारे संज्ञान में आया है, कि कुछ प्रिंट और डिजिटल मीडिया में परीक्षाओं के संबंध में UGC की गाइडलाइन की खबरें पब्लिश की गईं, जो कि पूरी तरह गलत है । इसने कहा कि आयोग स्प्ष्ट कर देना चाहता है कि हाल में परीक्षा कराने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है । तो Naukari Lift आपको Advise देता है की आप ऐसे जूठे खबरों के झांसे में ना रहे । 


Rajasthan College Students Promote राजस्थान में प्रमोट हुए उच्च शिक्षा के विद्यार्थी । अधिक जानकारी के लिए click करे ।


UGC Clarification on Incorrect News Notice : 

Download Here(download)

Must Read: IBPS Clerk 2021 Notification Out for 5830 Posts online Form












https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *