राजस्थान सरकार ने 33 लाख परिवारों के खाते में डाले 2000 रुपए चेक करें आपके खाते में आए या नहीं चेक करें:
राजस्थान सरकार ने गरीब परिवारों के खाते में 2000 रूपए की राशि डाल दी गई है राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है । इससे कई गरीब परिवारों की स्थिति बिगड़ती जा रही थी राजस्थान सरकार ने हर जरूरतमंद परिवार को 2000 रूपए बैंक खाते में डाले हैं राजस्थान सरकार के द्वारा 2000 रूपए की राशि दो किस्तों में जारी की गई है पहले राशि 1000 रुपए एक किस दूसरे राशि ₹1000 के रूप में दूसरी किस्त जारी की गई है ।
इनमें से 300 करोड़ रू आरआईएसएल, 30 करोड़ रू जिला कलक्टरों को हस्तांतरित किए गए हैं। यह राशि जरूरतमंद परिवारों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
ऐसे परिवारों को संबल देने के लिए इस वित्तीय वर्ष की 1000 रू की पहली किश्त का वितरण माह अप्रेल2021 में पहले ही किया जा चुका है।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 4, 2021
2000 रूपए कब डाले गए :
राजस्थान सरकार के द्वारा ₹2000 की राशि दो किस्त में डाली जाएगी । 1st किस्त 1000 रुपए के रूप में 9 अप्रैल को डाली गई इसके अलावा 2nd किस्त ₹1000 की 4 जून 2021 को बैंक खाते में डाली गई है ।
बैंक खाते में पैसे आए हैं या नहीं कैसे चेक करें:
Rajasthan Govt. के द्वारा 2000 रूपए की राशि बैंक खाते में डालने के बाद में हर गरीब परिवार घर बैठे चेक कर सकता है कि उसके खाते में पैसे आए हैं या नहीं Covid-19 और lockdown के कारण बैंकों में जाने की समस्या आ रही है इसलिए मजदूर वर्ग अपने घर पर बैठकर पैसे आए या नहीं चेक कर सकता है पैसे चेक करने की जानकारी Step बाय Step हमने नीचे बता रखी है । इनको फोलो कर आप चेक कर सकते हैं ।
सबसे पहले आप इन Steps को पब ले ताकि कोई problem न हो ।
- सबसे पहले आपको नीचे चेक करने का लिंक दे रखा है उस पर click करना है ।
- अब आपके सामने राजस्थान सरकार की काफी योजनाएं दिखाई देगी जिसमें सबसे ऊपर ही ऊपर योजनाओं को ढूंढे लिखा हुआ है ।
- योजनाओं को ढूंढे इसमें आपको टाइप करना है Covid सर्च करे।
- अब आपके सामने Covid -19 लिखा हुआ है जिस पर Click करना है ।
- यहां पर आपको COVID-19 Ex-gratia payment (Rs 2500) लिखा हुआ है जिस पर click करना है ।
- अब आपको शहरी या ग्रामीण जिस जगह से उसको select करना है ।
- यहां पर आपको जिला पर click करना है उसके बाद पंचायत समिति पर click करना है अब आपको अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करना है वह अंत में सर्च पर click करना है ।
- यहां पर आपको अपनी ग्राम पंचायत और गांव का नाम दिखाई देगा आप जिस गांव से है उसके आगे click करें ।
- अब आपके सामने अपने गांव की पूरी लिस्ट दिखाई देगी जिसमें नाम पिता का नाम बैंक खाता संख्या रुपए आदि लिखे हुए हैं ।