यदि हम बात करते हैं गैस सिलेंडर की तो ऐसे कम ही लोग होंगे जो गैस सिलेंडर के बारे में नहीं जानते होंगे , वर्तमान समय में सरकार द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कारण अभी गरीब भी गैस सिलेंडर के उपयोग करने में सक्षम है । आज हम Gas Subsidy स्टेटस कैसे चेक कर सकते है ये आपको बताएंगे ।
Post Introduction:
सरकार द्वारा दी जा रही गैस सिलेंडर की सब्सिडी से लोगों को कीमत में थोड़ा मुनाफा जरूर होता है लेकिन उनके मन में सिलेंडर को भरवाते समय यह प्रश्न जरूर होता है कि हमको सब्सिडी मिलेगी या नहीं ? इसके लिए नौकरी लिफ्ट आपके लिए लेकर आया है आज एक खास पोस्ट जिसमें हम आपको बताएंगे की आप कैसे किसी भी कंपनी का गैस सब्सिडी के बारे में स्टेटस देख सकते हैं वह भी सबसे Easy Step मे ।
Direct benefit transfer scheme:
हालांकि, सिलेंडर को खरीद के समय पूरी कीमत पर खरीदना पड़ता है, और फिर सब्सिडी को सरकार द्वारा ग्राहक के बैंक खाते में जमा किया जाता है। 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पहल (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम) योजना के तहत, LPG उपभोक्ता अपने Bank खाते में सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।
How to check LPG subsidy status:
LPG सब्सिडी का Status ऑनलाइन जांचने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना है ।
- सबसे पहले आपको http://mylpg.in/ पर विजिट करना है । फिर आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के अनुसार पेज ओपन होगा ।
![]() |
Mylpg Home Page |
- इसके बाद में आपको Home Page पर Hp Gas,Bharat Gas, Indane Gas के एक साथ तीन सिलेंडर मिलेंगे । इसमें से आपको अपनी Company के अनुसार select करना है ।
- क्लिक करने के बाद में एक नया पेज ओपन हो गया जहां पर आपको ऑनलाइन फीडबैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद Customer केयर Page ओपन होगा ।
- फिर आपको अपना Registerd Mobile No. और LPG I’D निश्चित स्थान पर दर्ज करना है ।
- सभी डिटेल भरने के बाद में सबमिट कर देना है ।
- सबमिट करने के बाद में आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी ।
- सब्सिडी कब आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई है यह भी जानकारी आपको मिल जाएगी।
- यदि आपके सब्सिडी किसी अन्य अकाउंट में जा रही हैं जिसका प्रयोग आप नहीं करते हैं या वह अकाउंट आपका नहीं है तो आप यहां से शिकायत भी कर सकते हैं ।
- यदि आप ऑनलाइन शिकायत नहीं करना चाहते हैं तो ऑफलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको उस कंपनी के एजेंसी में जाकर शिकायत करनी होती है ।
How to check bharat gas subsidy status :
How to check hp gas subsidy status :
How to check indane gas subsidy status :
How to check LPG status online FaQs :
- mylpg.in पर लॉग ऑन करें।
- एलपीजी सेवा प्रदाता चुनें।
- सर्विस प्रोवाइडर के ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर Join DBT लिंक पर क्लिक करें।
- दूसरा विकल्प चुनें जो कहता है: ‘यदि आपके पास आधार संख्या नहीं है तो डीबीटीएल में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें’ ।
Join now:
ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Telegram Channle से जुड़ सकते है ।
ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Whatsapp Group से जुड़ सकते है ।
यदि आपको किसी भी Job का अलर्ट चाइए तो आप नीचे क्लिक कर पा सकते है सबसे पहले Naukari Lift से सीधे आपके E-mail पर तो फिर देर किस बात की जल्दी click किजिए और पाइए सबसे पहले latest update.