1 जून से Google की इस सर्विस के लिए लगेगा चार्ज, हर महीने देने होंगे इतने रुपए

 गूगल फोटोज का अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज ऑफर इस महीने खत्म हो रहा है. Google Photo इंटरनेट पर उपलब्ध बेस्ट फोटो स्टोरेज प्लेटफॉर्म में से एक है. ये सर्विस हाई क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो के लिए अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज का विकल्प देती है।


पिछले साल नवंबर में, Google ने घोषणा की थी कि कंपनी 1 जून, 2021 से Google Photo पर ‘हाई क्वालिटी’ फोटो के लिए अपने अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज की पेशकश नहीं करेगी. 1 जून 2021 के बाद, कंपनी Google Photo पर फ्री स्टोरेज को 15GB तक सीमित कर देगी और किसी भी एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए, यूजर्स को मासिक Google One सब्सक्रिप्शन लेना होगा जोकि पेड सर्विस है.


हर महीने देने होंगे 146 रुपए

1 जून, 2021 से, हाई-क्वालिटी वाली सामग्री को स्टोर तो किय जाएगा लेकिन इसे आपके Google अकाउंट के स्टोरेज में शामिल किया जाएगा. इसका मतलब है कि एक बार जब आप अपनी स्टोरेज लिमिट तक पहुंच जाएंगे, तो आप एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज के लिए Google One का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या फोटो में फ्री स्टोरेज विकल्प जारी रखने के लिए कुछ डेटा डिलीट कर सकते हैं. गूगल वन के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 19.99 डॉलर (1467 रुपए) प्रतिवर्ष (महीने के हिसाब से लगभग 1.99 डॉलर यानी करीब 146 रुपए ) से ​​शुरू होता है, इसमें आपको हर महीने 100 GB डेटा मिलेगा ।


पिक्सेल यूजर्स के लिए मुफ्त रहेगी सर्विस 

हालांकि, यह बदलाव दुनियाभर के पिक्सेल यूजर्स पर लागू नहीं होता है. यदि आप एक पिक्सेल डिवाइस के मालिक हैं, तो आपको Google Photo पर अनलिमिटेड फ्री हाई क्वालिटी वाले फोटो बैकअप मिलते रहेंगे. यह ध्यान देने वाली बात है कि 1 जून, 2021 से पहले हाई क्वालिटी में अपलोड किए गए सभी फोटो और वीडियो यूजर्स के Google अकाउंट के 15GB स्टोरेज में नहीं रखे जाएंगे ।


1 जून से पहले सेव किए डेटा पर मिलेगी छूट 

Google का कहना है, “1 जून 2021 से पहले आपने जो भी फोटो या वीडियो हाई क्वालिटी में अपलोड किए हैं, वे आपके 15GB फ्री स्टोरेज की ओर नहीं गिने जाएंगे. इसका मतलब है कि 1 जून, 2021 से पहले वाले फोटो और वीडियो को अभी भी फ्री माना जाएगा और इसके लिए स्टोरेज लिमिट में छूट दी गई है. ”


मौजूदा Google Photo यूजर्स को अपनी सभी तस्वीरों और वीडियो को हाई क्वालिटी में तुरंत अपलोड करना चाहिए. Google Photo में दी जाने वाली हाई-क्वालिटी वाली टीयर आपको 16-मेगापिक्सेल तक के फोटो और 1080p रिज़ॉल्यूशन तक के वीडियो स्टोर करने की अनुमति देती है।

ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Telegram Channle से जुड़ सकते है ।


ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Whatsapp Group से जुड़ सकते है ।

यदि आपको किसी भी Job का अलर्ट चाइए तो आप नीचे क्लिक कर पा सकते है सबसे पहले Naukari Lift से सीधे आपके E-mail पर तो फिर देर किस बात की जल्दी click किजिए और पाइए सबसे पहले latest update.

https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=naukarilift/KZhX&amp

8 thoughts on “1 जून से Google की इस सर्विस के लिए लगेगा चार्ज, हर महीने देने होंगे इतने रुपए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *