गूगल फोटोज का अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज ऑफर इस महीने खत्म हो रहा है. Google Photo इंटरनेट पर उपलब्ध बेस्ट फोटो स्टोरेज प्लेटफॉर्म में से एक है. ये सर्विस हाई क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो के लिए अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज का विकल्प देती है।
हर महीने देने होंगे 146 रुपए
1 जून, 2021 से, हाई-क्वालिटी वाली सामग्री को स्टोर तो किय जाएगा लेकिन इसे आपके Google अकाउंट के स्टोरेज में शामिल किया जाएगा. इसका मतलब है कि एक बार जब आप अपनी स्टोरेज लिमिट तक पहुंच जाएंगे, तो आप एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज के लिए Google One का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या फोटो में फ्री स्टोरेज विकल्प जारी रखने के लिए कुछ डेटा डिलीट कर सकते हैं. गूगल वन के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 19.99 डॉलर (1467 रुपए) प्रतिवर्ष (महीने के हिसाब से लगभग 1.99 डॉलर यानी करीब 146 रुपए ) से शुरू होता है, इसमें आपको हर महीने 100 GB डेटा मिलेगा ।
पिक्सेल यूजर्स के लिए मुफ्त रहेगी सर्विस
हालांकि, यह बदलाव दुनियाभर के पिक्सेल यूजर्स पर लागू नहीं होता है. यदि आप एक पिक्सेल डिवाइस के मालिक हैं, तो आपको Google Photo पर अनलिमिटेड फ्री हाई क्वालिटी वाले फोटो बैकअप मिलते रहेंगे. यह ध्यान देने वाली बात है कि 1 जून, 2021 से पहले हाई क्वालिटी में अपलोड किए गए सभी फोटो और वीडियो यूजर्स के Google अकाउंट के 15GB स्टोरेज में नहीं रखे जाएंगे ।
1 जून से पहले सेव किए डेटा पर मिलेगी छूट
Google का कहना है, “1 जून 2021 से पहले आपने जो भी फोटो या वीडियो हाई क्वालिटी में अपलोड किए हैं, वे आपके 15GB फ्री स्टोरेज की ओर नहीं गिने जाएंगे. इसका मतलब है कि 1 जून, 2021 से पहले वाले फोटो और वीडियो को अभी भी फ्री माना जाएगा और इसके लिए स्टोरेज लिमिट में छूट दी गई है. ”
मौजूदा Google Photo यूजर्स को अपनी सभी तस्वीरों और वीडियो को हाई क्वालिटी में तुरंत अपलोड करना चाहिए. Google Photo में दी जाने वाली हाई-क्वालिटी वाली टीयर आपको 16-मेगापिक्सेल तक के फोटो और 1080p रिज़ॉल्यूशन तक के वीडियो स्टोर करने की अनुमति देती है।
ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Telegram Channle से जुड़ सकते है ।
ऐसे ही Job, Admit, Card, Result, Tech, Breaking News,Notification के लिए Naukari Lift के Whatsapp Group से जुड़ सकते है ।
यदि आपको किसी भी Job का अलर्ट चाइए तो आप नीचे क्लिक कर पा सकते है सबसे पहले Naukari Lift से सीधे आपके E-mail पर तो फिर देर किस बात की जल्दी click किजिए और पाइए सबसे पहले latest update.
Sahi kiya hai chale pure din photo download karte hai
Right information
Par ye pixel user ko kyo de rha hai free me chala google
Google ko ye kya ho gya
Google ko abhi jyada paise lene ke liye ye apne cusomer ke sath galat kar rha hai
stay home stay safe
ab google ko chod do koi nya bnai local for vocal indian app bnao
Google pixel device walo ko free kyo de rha hai